Header Ads

विरोधाभास

विरोधाभास


वह खड़ी कार में बैठा म्यूजिक सुन रहा था और साथ ही उन दो लड़कों को भी देख रहा था जो कार के पास ही खड़े एक लड़की को देख रहे थे
, जो थोड़ी दूरी पर ठेले पर गोलगप्पे खा रही थी।

वह कैप्री और स्लीवलेस टीशर्ट पहने थी और जाहिर है कि दोनों उसकी देह से रोमांचित हो रहे थे और उसे लेकर ही बातें कर रहे थे। बातें भी उसे सुनाई दे रही थीं, जो काफी हद तक अश्लील थीं।

फिर दोनों में से एक ने मोबाईल निकाला और बहाने से उस लड़की की फोटो खींचने या वीडियो बनाने लगा।

उन दोनों का ध्यान उसकी तरफ जरा भी नहीं था, लेकिन वह दिलचस्पी से दोनों को देख रहा था... कि तभी पास की मस्जिद में अजान होने लगी।

तब दोनों अलर्ट हुए और फिर उनमें से एक ने उसका शीशा खटखटाया। उसने शीशा नीचे किया तो लड़के ने थोड़ा झुक कर कहा,

"भाई, अजान हो रही है... थोड़ी देर इसे बंद कर लो यार।"

उसने हाथ बढ़ा कर म्यूजिक तो बंद कर दिया लेकिन अपने होंठों पर आने वाली मुस्कराहट न रोक सका।
Written by Ashfaq Ahmad

No comments